उत्तराखंड / ऋषिकेश : देर रात कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 युवक की मौत, 2 घायल अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड ऋषिकेश : चीला बैराज मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो हादसे में 2 युवक की मौत, 2 घायल अस्पताल में भर्ती

थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को रात करीब आठ बजे हुई। घायलों को उपचार के लिए हरिद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है। 

 दुःखद ख़बर
ऋषिकेश में चीला बैराज मोटर मार्ग पर रविवार रात एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुखद हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
वही घायलों को उपचार के लिए हरिद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची चीला चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया है
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि रविवार रात लगभग रात  आठ बजे वाहन संख्या यूके 08 AC – 9811 i10 ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही थी। इस दौरान कार चीला पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।
कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से सचिन सैनी (35) पुत्र राजकुमार निवासी रसूलपुर तेलीवाला थाना कलियर हरिद्वार की मौके पर मौत हो गई है।
वहीं, आशीष उपाध्याय 35 पुत्र मदन निवासी नवोदय नगर शिवरत्न सीटी हरिद्वार,
को गम्भीर चोट आई है।
राहुल कुमार 34 पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी नारसन कलां थाना मंगलौर हरिद्वार को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को 108 की मदद से जीडी अस्पताल हरिद्वार उपचार के लिए भेजा गया।

वही कल ही रुड़की हाईवे पर अनियंत्रित कार ने एक ई-रिक्शा को  टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिक्शा सवार दो महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित जलालपुर निवासी अफजाल (50) ई-रिक्शा चलाते थे। रविवार दोपहर वह गांव से दो महिलाओं सायराना और बतूल को लेकर लंढौरा जा रहे थे। जैसे ही उनका रिक्शा नगला इमरती गांव के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा हाईवे पर जाकर पलट गया। हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि अफजाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार चालक को पकड़कर सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर कार कब्जे में ले ली है। तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here