उत्तराखंड : मंत्री अरविंद पांडेय ने क्यो दिया बेबाक़ बयान की कांग्रेस की औकात पकौड़े तलने के इलावा कुछ भी नही !! सुने मंत्री पांडेय का बेबाक़ बयान

 

मंत्री  अरविंद पांडेय ने कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाए जाने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में देश को सिर्फ तलने का ही काम किया है यही वजह है कि देश में भूखमरी, बेरोजगारी, जनसंख्या सबसे बड़ी समस्या बन गई है…..इस दौरान उन्होने कहा कि कांग्रेस की औकात सिर्फ पकोड़े तलने की ही है इससे ज्यादा कुछ नहीं…..आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया इसके तहत कांग्रेस ने स्टॉल लगाकर पकोड़े तलकर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला…..कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर ही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय काफी नाराज हुए

 

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से ‘रोजगार दो, युवाओं को न्याय दो’ मुहिम की शुरुआत की गई है इसके तहत कॉन्ग्रेस अगले 100 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी, कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, समेत तमाम अन्य नेताओं ने इस मुहिम की शुरुआत की है, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कांग्रेस तमाम बेरोजगारों को जोडेगी उनके सुझाव जानेगी, इसके लिए कांग्रेस की ओर से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, इसके माध्यम से तमाम बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जाएगा, साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिए जाने के साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा,

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here