गृहमंत्री अमित शाह बुधवार देर रात को देहरादून पहुंचे जिसके बाद आज उन्होंने आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। अमित शाह के साथ सीएम धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्य सचिव एसएस संधू हवाई सर्वेक्षण में मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि समय पर चेतावनी मिलने की वजह से बड़ी जनहानि नहीं हुई है।
अमित शाह ने कहा केंद्र सरकार देवभूमि के साथ है। कुछ समय पहले ढाई सौ करोड़ का पैकेज राज्य को दिया गया है। अभी कुछ दिनों में केंद्र की टीम सर्वे करेगी। शाह ने कहा मदद के लिए पूरी ताकत केंद्र ने झोंकी है। अमित शाह ने राज्य सरकार की भी आपदा में किये गये काम की तारीफ की।
अमित शाह ने बताया भारी बारिश से प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 64 पहुंच चुकी है।
साढ़े तीन हज़ार से अधिक लोगों को बचाया गया है जबकि भारी बारिश से किसी भी पर्यटक की मौत नहीं हुई है।