केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को दून में करेंगे चुनावी शंखनाद , मिशन है 60 प्लस ओर महत्वपूर्ण घसियारी कल्याण योजना का करेगे शुभआरंभ

 

 गृह मंत्री अमित शाह 30 को दून में करेंगे चुनावी शंखनाद

 

केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जनसभा से पहले वह सहकारिता विभाग की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे इस दौरान वह प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे विधानसभा चुनाव के लिहाज से अमित शाह के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह कार्यक्रम राजधानी देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित कराया जाएगा कार्यक्रम में 20000 की भीड़ जुटने की उम्मीद लगाई जा रही है आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं स्वास्थ्य मंत्री  एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत रावत के द्वारा स्कूल ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया

क्या है घसियारी कल्याण योजना

घसियारी कल्याण योजना के तहत 7771 सहकारी केंद्रों पर कम दरों में पशुपालकों के लिए चारा बिक्री की व्यवस्था की जा रही है यह केंद्र तमाम गांव के संपर्क क्षेत्र में स्थित रहेंगे महिलाओं को अपने घरों के नजदीक ही इस चारे की उपलब्धता रहेगी साथ ही पशुओं के लिए यह चारा आसानी से उपलब्ध हो सकेगा प्रथम चरण में 4 पर्वतीय जिलों पौड़ी रुद्रप्रयाग अल्मोड़ा और चंपावत को शामिल किया गया है योजना के तहत पशुपालकों को रियायती दरों पर पौष्टिक पशु चारा साइलेज के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा योजना लागू होने से जहां एक और महिलाओं के सिर से घास का बोझ उतर जाएगा वही उनके समय और श्रम की भी बचत होगी इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है सहकारिता विभाग के अधिकारियों को पशुपालकों को उपलब्ध कराए जाने वाले पशु आहार के 25 से 30 किलो के वेक्यूम पैक् बैग तैयार कर लिए गए हैं यह बैग सहकारी समितियों के माध्यम से रियायती दरों पर पशुपालकों को उपलब्ध कराए जाएंगे इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह प्रदेश के सभी 670   पैक्स समितियों के कंप्यूटराइजेशन का शुभारंभ एवं विभागीय पत्रिका सहकार से समृद्धि की और का विमोचन करेंगे साथ ही दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों के चेक भी वितरित करेंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here