सुना है पहाड़ में चंपावत के टनकपुर में एक युवती पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया। ओर पीड़ित परिवार ने एसिड अटैक का अंदेशा जताते हुए कोतवाली पुलिस से मौखिक शिकायत भी कर डाली है ख़बर ये भी है कि इससे पहले युवती को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी।
टनकपुर निवासी एक परिवार ने पुलिस से की मौखिक शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी पर दो दिन पहले रात के समय तेजाब फेंका गया।
बताया कि तेजाब की कुछ मात्रा युवती के कपड़ों में पड़ी, जिससे कपड़े झुलस गए। आरोप है कि कुछ समय पहले भी अज्ञात शख्स ने इस युवती को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका कि यह शख्स इस युवती को नुकसान क्यों पहुंचाना चाह रहा है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। वैसे पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है सिर्फ मौखिक शिकायत की गई है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।