
दुखद ख़बर है जम्मू संभाग में राजोरी जिले के पलमा स्थित सेना की रोमियो फोर्स के साथ तैनात सेना के पैरा कमांडो फोर्स के एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोमियो फोर्स में तैनात नायक दीपक सिंह ने अपनी यूनिट में एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली और उनकी मौत हो गई।
बताया गया कि दीपक सिंह राजोेरी शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर पालमा शिविर में संतरी की ड्यूटी पर थे, तभी उनके साथियों ने चौकी से गोली चलने की आवाज सुनी और वहां जाकर देखा तो दीपक खून से लथपथ पड़ा था। तत्काल उसे सेना के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि सैनिक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। वहीं पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव सेना के हवाले कर दिया गया है। दीपक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग का रहने वाला था
जम्मू-कश्मीर: जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, मामले की जांट में जुटी पुलिस