
उत्तराखंड में 10432 तक पहुँचा कोरोना का आंकड़ा, आज 411 नए मामले आए सामने
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को यानी आज कोरोना के 411 नए मामले सामने आए हैं,
जिनमें सबसे अधिक 143 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं।
इसके अलावा 32 ऊधमसिंहनगर
82 देहरादून,
49 नैनीताल
39 टिहरी,
36 अल्मोड़ा
8 चंपावत,
10 उत्तरकाशी,
3 रुद्रप्रयाग के हैं
पौड़ी 9
वहीं, 169 लोग ठीक हुए हैं
, जबकि आज तक 136 लोगो की मौत हो गई कारण अन्य बीमारी भी
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10432 हो गया है,
जिनमें से 6 470 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
वर्तमान में 37 87 मामले एक्टिव हैं,
जबकि 136 लोगों की मौत हो गई है।
इसके अलावा 39 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।