
उत्तराखंड में आज 208 नए कोरोना पाजिटिव , अब तक 95 की मौत ,
कारण अन्य बीमारी
उत्तराखंड में रोजाना कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं।
आज 208 कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 8008 पहुंच गया है।ठीक हुए 4847 लोग
आज आई जांच रिपोर्ट में 3301 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं।
देहरादून जिले में 48 लोग
संक्रमित मिले हैं।
नैनीताल जिले में 10 और हरिद्वार जिले में 23 संक्रमित
कोरोना की चपेट में आए हैं।
उत्तरकाशी जिले में 8 संक्रमित
ऊधमसिंह नगर जिले में 63 पौड़ी में 6
रुद्रप्रयाग मै 1
टिहरी जिले में 3
– अल्मोड़ा में 3 संक्रमित मिला है।
जिला मरीज
देहरादून 48
नैनीताल 10
हरिद्वार 23
उत्तरकाशी 8
ऊधमसिंह नगर 63
पौड़ी 6
रुद्रप्रयाग 1
टिहरी 3
अल्मोड़ा 3
चंपावत 10
पिथौरागढ़। 32
चमोली 1