उत्तराखंड को कांग्रेस और बीजेपी ने पलायन प्रदेश बना दिया है बोले केजरीवाल
आज कहा छह घोषणाएं करता हूँ
सरकार आने पर
1 पहली हर युवा को रोजगार
2 ओर जब तक रोजगार नही तब तक 5000 रूपये बेरोजगारी भत्ता,
3 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं को ही,
4 सरकार आने के बाद 6 महीने में एक लाख रोजगार पैदा करेंगे
5 रोजगार और पलायन के मामलों का मंत्रालय बनाएंगे.
6 प्राइवेट नौकरियों और टूरिज्म में रोजगार के अनेकों अवसर खोलेंगे
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को वोट देंगे तो आपको हर महीने एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जब कहता था बिजली फ्री दूंगा तो सवाल यही होता था कि यहाँ तनख्वाह देने के पैसे नहीं फ्री सुविधा कैसे देंगे?
हमारी नियत ठीक थी हमने भ्रष्टाचार ख़त्म किया हमने सवा 300 करोड़ का वज़ीरपुर फ्लाईओवर 200 करोड़ में बनाकर दिखा दिया.
नियत ठीक होनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि हमें राजनीति करनी नहीं आती और न ही हमारे यहाँ थैली कल्चर है
. दूसरे दलों के ईमानदार लोगों का स्वागत है.
हल्द्वानी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस वार्ता ,
चार धाम की यात्रा शुरू होने पर बधाई ,
पिछले 20 सालों में केवल उत्तराखंड की दुर्दशा हुई ,
21 सालो की दुर्दशा को 21 महीने से ठीक करने का प्लान तैयार कर रही AAP ,
प्लान का पहला बिंदु उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का है ,
उत्तराखंड पलायन प्रदेश बन गया है ,
उत्तराखंड में सरकार बनी तो घोषणाएं —
उत्तराखंड के हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाएंगे ,
हर परिवार के 1 बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता 5000 रुपये प्रतिमाह देंगे ,
सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरी तैयार करेंगे ,
उत्तराखंड के युवाओं को नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण,
उत्तराखंड के बच्चो के लिये जॉब पोर्टल बनाएंगे ,
एक नया मंत्रालय बनाएंगे जिसका नाम होगा रोजगार पलायन मंत्रालय ।