उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज अपने समर्थकों के साथ सचिवालय से कुछ दूर सड़क पर धरने पर बैठे हरीश रावत का आरोप की पूरी आपदा में सरकार फेल साबित हुई है ,सरकार आपदा पीड़तों को उचित मुवजा भी नही दे पा रही है तो कही मुवजा पहुँचा
तक नही
वही हरीश रावत ने कहा कि *केंद्रीय गृह मंत्री कीसवेदनहीनता स्पष्ट हो गई है वे यहा आ रहे है उनका पापा थोड़ा कम हो जाएगा
यदि वे राज्य को केंद्र से 2हज़ार करोड़ दिलवाते है घोसीत करते है तो हम मान लगे अमित शाह जी का पापा थोड़ा सा धूल जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पलट वार करते हुए कहा कि हरीश रावत को प्रसन्न होना चाइए की सरकार ने आपदा में तेजी से काम किया है उन्होंने स्वयं इससे पहले कही आपदाएं देखी है लगभग उस दिन डेढ़ लाख से अधिक लोग यात्रा चार धाम यात्रा पर थे हमने पहले ही सबको अलर्ट किया एक भी यात्री की जान नही गई शासन प्रशासन पहले से अलर्ट था
मैं खुद स्वयं ग्राउंड जीरो पर गया हूं तेजी से कार्य किया अब पुर्नवास का कार्य तेजी से चल रहा है हमने मुवज़ा भी ।दिया और बढ़ाया है अब हरीश रावत को यहा भी राजनीति करनी है तो कोई क्या कह सकता है