बडी ख़बर उत्तराखंड शासन में हो गये बंपर फेरबदल जाने किस आईएएस को क्या मिला

बडी ख़बर शासन में हो गया बंपर फेरबदल जानिए किस आईएएस को क्या मिला

 

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में किया गया फेरबदल 19 आईएएस अधिकारियों के बदले विभाग राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा वह अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया मनीषा पवार को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया आनंद वर्धन को प्रमुख सचिव खनन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त बनाया गया फीनाई से महानिदेशक वह आयुक्त उद्योग हटाया गया आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव कृषि हटाया गया शैलेश बगोली से आपदा विभाग हटाया गया तथा सचिव आवास बनाया गया डी सेंथिल पांडियन को सचिव आयुष दिया गया नितेश कुमार झा से सचिव आवास हटाया गया राधिका झा से सचिव ग्रामीण अभियंत्रण हटाया गया हरबंस चौक से गन्ना सचिव हटाया गया सचिव कृषि शिक्षा कृषि विपणन की दी गई जिम्मेदारी दिलीप जावलकर से सचिव आयुष हटाया गया एस मुरुगेशन को महानिदेशक आयुक्त उद्योग बनाया गया हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव आबकारी पंचायती राज दिया गया बृजेश कुमार संत से सचिव पंचायती राज हटाया गया ग्रामीण अभियंत्रण दिया गया चंद्रेश कुमार यादव को सचिव जनगणना गन्ना शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया नीरज खैरवाल को प्रबंध निदेशक पटकुल बनाया गया विनय शंकर पांडे को अपर सचिव शहरी विकास बनाया गया अहमद इकबाल को निदेशक ऑडिट बनाया गया अमिता जोशी से निदेशक ऑडिट का विभाग छीना गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here