विनती हरीश रावत की कांग्रेस हाईकमान ने की स्वीकार, पँजाब के प्रदेश प्रभारी के पद से किया उन्हें मुक्त ,अब उत्तराखण्ड में ही रहेगे दिन ओर रात

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने   हरीश चौधरी को नियुक्त किया है
पंजाब और चंडीगढ़ के एआईसीसी प्रभारी तत्काल प्रभाव से

  हरीश रावत को उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा है एआईसीसी महासचिव पंजाब और चंडीगढ़ प्रभारी के पद से

 

बता दे को इससे  दो दिन पहले  हरीश रावत ने कहा थ था कि

आज एक बड़ी उहापोह से उबर पाया हूंँ। एक तरफ जन्मभूमि के लिए मेरा कर्तव्य है और दूसरी तरफ कर्म भूमि पंजाब के लिए मेरी सेवाएं हैं, स्थितियां जटिलत्तर होती जा रही हैं। क्योंकि ज्यौं-जयौं चुनाव आएंगे, दोनों जगह व्यक्ति को पूर्ण समय देना पड़ेगा। कल उत्तराखंड में बेमौसम बारिश ने जो कहर ढाया है, मैं कुछ स्थानों पर जा पाया लेकिन आंसू पोछने मैं सब जगह जाना चाहता था। मगर कर्तव्य पुकार, मुझसे कुछ और अपेक्षाएं लेकर के खड़ी हुई। मैं जन्मभूमि के साथ न्याय करूं तभी कर्मभूमि के साथ भी न्याय कर पाऊंगा। मैं, #पंजाब_कांग्रेस और पंजाब के लोगों का बहुत आभारी हूंँ कि उन्होंने मुझे निरंतर आशीर्वाद और नैतिक समर्थन दिया। संतों, गुरुओं की भूमि, नानक देव जी व गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि से मेरा गहरा भावात्मक लगाव है। मैंने निश्चय किया है कि, लीडरशिप से प्रार्थना करूं कि अगले कुछ महीने मैं #उत्तराखंड को पूर्ण रूप से समर्पित रह सकूं। इसलिए #पंजाब में जो मेरा वर्तमान दायित्व है, उस दायित्व से मुझे अवमुक्त कर दिया जाय।
आज्ञा पार्टी नेतृत्व की, विनती हरीश रावत की।
“जय कांग्रेस पार्टी”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here