
उत्तराखंड में आज कोरोना विस्फ़ोट 728 मरीज आज देखिये देहरादून ,हरिद्वार से नैनीताल तक कोरोना ही कोरोना !
जी हां देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अगस्त के महीने तेजी से फैल रहा है। आज भी उत्तराखंड में 728 नए मरीज सामने आए हैं।
इसके बाद अब उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 17277 पहुंच गई है।
ओर अब तक 228 लोगो की की मौत भी हुई है।
तो 11775 लोग ठीक भी हुए है
आज सबसे ज्यादा
मामले हरिद्वार मैं 175 केस आये है
ओर देहरादून में 150
तो 77 मरीज ऊधमसिंह नगर से आये है
उत्तरकाशी मै 45
पिथौरागढ़ 38
पौड़ी में 3
नैनतील में 122
टिहरी में 49
अल्मोड़ा मे 44
बागेश्वर में 14
चंपावत में 3
रुद्रप्रयाग में 7
चमोली मे 1
इसके साथ ही मरीजों की संख्या
17277 पहुंच गई है।
आज 251 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
अब तक 11775 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अब तक 228 मरीजों की मौत हो चुकी है।
लिहाज़ा आप से निवेदन है बोलता उत्तराखंड का की आप कोरोना काल के नियमो का पालन करे
मास्क पहने,
कम से कम 1 फुट की दूरी बनाए
ओर वे सभी नियम को माने जो के केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने तय किये है।