भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि मेरे व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नाड़ा जी के बातो को कुछ तथा कथित पत्रकारों एवं social media द्वारा यह कह कर बताया ,ओर वायरल किया जा रहा है कि उन्होंने मेरे से दुर्व्यवहार किया ।
उन्होंने कहा कि हमारी उत्तराखण्ड के कोरोना काल के हालत के बारे में एवं विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई, जिस में मेने पिथौरागढ़ के नैनी सेनी हवाई पट्टी में 40 सीटर विमान उढाने ,
Uttrakhand के विकास कार्यों में गति देने और 2022 की रणनीति पर भी चर्चा हुई
उन्होंने अस्वस्त किया कि उत्तराखंड के हित में संभव प्रयास किया जायेगा । मै पुनः कहना चाहता हूँ कि नड्ड जी वह मेरी वार्ता के बारे में फेलाई जा रही अफ़वाहों को बंद किया जाए । ये मेरी एव पार्टी अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जो की अक्षम हैं । मेरा विशेष अनुरोध हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नड्डा जी की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र ना करे ।
बिशन सिंह चुफाल , भाजपा का सिपाही हैं , और रहेगा ।
जय उत्तराखंड जय भारत
धन्यवाद
बिशन सिंह चुफाल