उत्तराखंड में शनिवार को 325 नए संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 11940, मौत 151 , पूरी ख़बर बाकी है

उत्तराखंड में शनिवार को 325 नए संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 11940, मौत 151 , ठीक हुए 7748 पूरी ख़बर बाकी है

उत्तराखंड में कोरो ना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ।आज शनिवार को उत्तराखंड में  नए 325 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1940 पहुंच गई है। 

आज सबसे ज्यादा 135 केस हरिद्वार में सामने आए हैं।
देहरादून में 34
नैनीताल में 62
पिथौरागढ़ 1
रुद्रपयाग 27
चंपावत में 2
पौड़ी में 3
टिहरी में 16
अल्मोड़ा 9
चमोली 13
उधम सिंह नगर में 23 संक्रमित मरीज आए हैं।
इसके बाद अब एक्टिव मरीजों सख्या 3997 हो गई है। 

बता दें कि अब तक प्रदेश में
7748 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 151 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here