
उत्तराखंड में आज भी कोरोना का कहर जारी रहा
शनिवार को कोरोन ने हरिद्वार में जमकर 172 तक पहुँच कर तांडव मचाया ।
आज 501 नए कोरोना पाजिटिव , आज तक 117 की मौत , कारण अन्य बीमारी पूरी रिपोर्ट हर जिले से ।
उत्तराखंड में रोजाना कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही नए पॉजिटिव मामले भी लगतार सामने आ रहे हैं।
आज भी उत्तराखंड में 501 कोरोना संक्रमित मिले।
बता दे कि अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 9402 पहुंच गया है।
जिसमे से 5963 ठीक होकर घर चले गए है
आज आई जांच रिपोर्ट में 6206 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं।
देहरादून जिले में 38 लोग
संक्रमित मिले हैं।
नैनीताल जिले में 85 और हरिद्वार जिले में
172 कोरोना के मामले आज मिले है
उत्तरकाशी जिले में 5
संक्रमित मीले है
ऊधमसिंह नगर जिले में 171 पौड़ी में 9
टिहरी जिले में 4
जिला मरीज
बागेश्वर 10
चमोली 1
चंपावत 1
देहरादून 38
हरिद्वार 172
नैनीताल 85
पौड़ी 9
पिथौरागढ़ 3
रुद्रपयाग 3
टिहरी 4
ऊधमसिंह नगर 171
उतरकाशी 5