
उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी ख़बर
हरिद्वार में बीजेपी के 6 विधायकों की हुई बैठक से सूबे में सियासी पारा चढ़ा,
हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के गाजी वाली स्थित आश्रम में 4 घंटे तक चली गुप्त बैठक
बीजेपी के जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान भी बैठक में रहे मौजूद,
ख़बर है कि हरिद्वार से सरकार में मंत्री से है सभी विधायक नाराज,
ख़बर
अब 15 दिन बाद अन्य बीजेपी के असंतुष्ट विधायकों को इकट्ठा करके दोबारा की जाएगी बैठक,
बोले सूत्र भाजपा के लगभग 18 से 27 विधायक चल रहे है नाराज
तो बड़ी गुटबाजी की भी आने लगी है ख़बर