आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले 411 तक पहुचे घबराये नही सतर्क रहें नियमो का पालन करे

आज भी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले 411 तक पहुचे
वही राहत की बात है कि
मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। आज 301 लोग ठीक हुए हैं,
जबकि कोरोना के 411 नए मामले सामने आए हैं।
इनमें सबसे अधिक 115 मामले हरिद्वार से आये हैं ओर उधम सिंह नगर से 125
इसके अलावा
देहरादून मे 87
47 नैनीताल
9 चमोली
6 पौड़ी गढ़वाल
125 ऊधमसिंह नगर
चंपावत मे 2
और टिहरी गढ़वाल 17
अल्मोड़ा मे 2
बागेश्वर मे 1
टिहरी मे 17

9 लोगों की मौत हुई है।
प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13636 हो गई है, जिनमें से 9433 स्वस्थ हो चुके हैं।
वर्तमान में 3966 केस एक्टिव हैं, जबकि 187 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 50 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here