चुफाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात , पूर्व अध्यक्ष व सासंद ने मारा भाग का तड़का ,एक केंद्रीय मंत्री की उत्तराखंड सियासत पर गिद्ध जैसी निगाहे ,ओर त्रिवेंद्र का हुनमान ग्राउंड जीरो पर

उत्तराखंड की नौकरशाही से नाराज चल रहे MLA बिशन सिंह चुफाल बुधवार को BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके इस दौरान उन्होंने अपनी सभी समस्याएं पार्टी अध्यक्ष के सामने रखीं.
बता दे कि
पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे चुफाल इन दिनों राज्य सरकार के कामकाज से भी असंतुष्ट हैं, या कह लो नोकरशाही से त्रस्त है
क्योकि इससे पहले देहरादून में भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं

अधिकारियों की मनमानी से परेशान हैं चुफाल!
बिशन सिंह चुफाल की समस्या है कि अधिकारी विधायकों की ठीक से बात नहीं सुनते, जिसकी वजह से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उनका मानना है कि इससे आने वाले चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है. बिशन सिंह चुफाल अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर पार्टी के कई दूसरे फोरम पर रख चुके हैं.
ओर अब उन्होंने औपचारिक मुलाकत के दौरान पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अगवत करवाया है.

वही दूसरे विधायक भी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिख चुके हैं पत्र
उधर, भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खत लिख चुके हैं. वह टनकपुर-जौलजीबी रोड के मामले में ठेकेदार दलीप सिंह के पक्ष में आए आर्बिटेशन के फैसले के खिलाफ अपील न किए जाने से नाराज हैं.
तो देहरादून से कांग्रेस छोड़ भाजपा मैं आये रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ
भी अपनी विधानसभा क्षेत्र मैं विकास के काम काज ना होने की वजह से नोकरशाही से नाराज चल रहे है

तो वही इससे पहले
उत्तराखंड से भाजपा के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओर वर्तमान मैं सांसद भी कर चुके है नड्डा से मुलाक़ात
ओर उस मुलाकात के मायने
उत्तराखंड के हालत पर चर्चा करना था
उत्तराखंड सरकार को लेकर की बात थी बात
सूत्रों ने बताया कि
कुछ विधायकों के विरोध के बीच सांसद की मुलाक़ात ने लगा डाला उत्तराखंड की सियासत पर तड़का
इससे पहले बीते दिन नाराज़ विधायक चुफाल भी कर चुके एक केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात
ओर केंद्रीय मंत्री भी आंख कान खोल कर रखे है उत्तराखंड की सियासत पर नज़र
आज कुछ विधायक हल्द्वानी तो कुछ देहरादून मैं मौजूद ।
देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने संभाला मोर्चा
रूठे हुए विधायकों की नाराजगी दूर करने की कोशिश
त्रिवेन्द्र के निर्देश पर
बातचीत जारी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने भी फोन पर नाराज  विद्यायको से की बात कहा
अधिक करियो को लगाई जा चुकी है फटकार
सब कुछ आल इज वेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here