देहरादून / टिहरी
- उत्तराखंड के टिहरी जिले के नीम बीच के पास एक युवक गंगा नदी में डूबा जिसके बाद SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी हैं
यह उत्तर प्रदेश का युवक सुनील सैनी अपने तीन दोस्तों के साथ बरैली से ऋषिकेश घूमने आया था और नीम बीच के पास पाण्डु पत्थर के ऊपर से नदी में जम्प मारने लगा व दो जम्प मरने के बाद तीसरी जम्प में व्यक्ति नदी से बाहर नहीं आया अभी तक सडर्फ की डीप डाइविंग टीम की सर्चिंग जारी है..