उत्तराखंड : चार अप्रैल को होना था सेवानिवृत्त, मगर उससे पहले कुमाऊं रेजीमेंट के इस हवलदार की अरुणाचल में शहीद होने की दुःखद ख़बर आ गई

उत्तराखंड: कुमाऊं रेजीमेंट का हवलदार अरुणाचल में हुआ शहीद, चार महीने बाद होना था रिटायरमेंट

 

जानकारी आई कि
अरुणाचल के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए
सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुवा है

उनका पार्थिव देह को मंगलवार देर रात तक काशीपुर लाया जा।सकता है

बता दे कि जिला मुरादाबाद (यूपी) के थाना डिलारी के ग्राम गक्खरपुर निवासी मुकेश कुमार (38) पुत्र स्व. ओमप्रकाश नौ कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार थे। लगभग 10 साल पहले वे काशीपुर के ग्राम नंदरामपुर में मकान बनाकर रहने लगे थे। इसी गांव में उनकी ससुराल भी है।
तीन साल से मुकेश अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात थे। रविवार दोपहर लगभग तीन बजे यूनिट के अधिकारियों ने मुकेश के बड़े पुत्र विशाल कुमार को सूचना दी कि तुम्हारे पिता की हालत गंभीर है। ओर लगभग आधे घंटे बाद यूनिट से उसे पिता की शहादत की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया।

वही मृतक के साले प्रधान पति रोहित कुमार ने बताया कि हवलदार मुकेश की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। फिलहाल आग लगने के कारण उनकी मौत होने की बात कही जा रही है।
चार अप्रैल 2021 को होना था सेवानिवृत्त

मृतक के परिवार में पत्नी नीलम और दो बेटे विशाल (18) एवं ऋषभ (15) हैं। उसके भाई मुनेश कुमार का रानीखेत में निजी व्यवसाय है जबकि दोनों बहनें बबली और कविता विवाहित हैं। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here