Sunday, April 28, 2024
Homeआपकी सरकारतीरथ कैबिनेट में कई बड़े फैसले, गैरसैण कमिश्नरी स्थगित, नाइट कर्फ्यू और...

तीरथ कैबिनेट में कई बड़े फैसले, गैरसैण कमिश्नरी स्थगित, नाइट कर्फ्यू और स्कूल खोलने को लेकर भी फैसले

cm

तीरथ कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने के निर्णय को स्थगित कर दिया है. जनभावनाओं को देखते हुए तीरथ सरकार ने ये फैसला लिया है. बता दें कि, सीएम की कमान संभालते ही तीरथ सिंह रावत ने पहले ही साफ कर दिया था कि गैरसैंण कमिश्नरी पर सरकार पुनर्विचार करेगी. 

गौरतलब है कि, बीते चार मार्च को तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने का ऐलान कर चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर को शामिल किया था. लेकिन इसके बाद कई क्षेत्रों में कमिश्नरी का विरोध शुरू हो गया था.

कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले:

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में लगेगा नाइट कर्फ्यू, रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्य

30 अप्रैल तक कक्ष 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद किये गए

इसमें देहरादून जनपद में चकराता कालसी को छोड़,

सम्पूर्ण हरिद्वार जनपद ,

नैनीताल नगर पालिका, नगर निगम हल्द्वानी में स्कूल बंद रहेंगे,

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली,

2 लड़कियो के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा,

1 किट की कीमत साढ़े 3 हजार रुपये होगी,

कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी,

ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण या जीर्णोद्धार का होगा काम, हर ग्राम पंचायत में बनेगा पंचायत भवन , 3 साल में हर ग्राम पंचायत में बनेगा भवन, 25 प्रतिशत धन पंचायतों के स्त्रोत से वहन होगा, 2338 ग्राम पंचायतों में भवन बनेगा,

राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा, केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नही लिया जाएगा,

सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी,

लैब टेक्नीशियन के 168 पदों को रिएप्रुमेंट किया जाएगा ,

किसाऊ जल विद्युत परियोजना के लिए 1 करोड़ मंजूर, इस धन से भूकम्प अध्ययन, तकनीकी सेवा, हयड्रोनिक अध्ययन का काम किया जाएगा,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments