महेन्द्र राणा का है कहना- सभी समस्याओं का हल, शिक्षा देगा बेहतर कल

महेन्द्र राणा का है कहना- सभी समस्याओं का हल, शिक्षा देगा बेहतर कल

 महेन्द्र राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल द्वारा विधानसभा यमकेश्वर के विकास खण्ड दुगड्डा क्षेत्र में राजकीय इण्टर कॉलेज मांडई में प्रातः 10ः00 बजे एवं रा0उ0मा0वि0 जुड्डा रोडियाल में 1ः00 बजे अपराहन कक्षा 9, 10, 11, 12 के जरूरतमंद बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा सम्बन्धी समस्त शिक्षण सामग्री का अपने संसाधनों से वितरण किया गया। महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक इन्सान तब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है जब तक वह शिक्षित न हो, इसके लिए क्षेत्र के समस्त बच्चों का शिक्षित होना जरूरी है तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

क्योंकि किसी भी समय में बदलाव अपने आप नहीं आते हैं, बदलाव को लाना पडता है और इसके पीछे की यह प्रक्रिया शिक्षा के बिना असंभव है। प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने एक ऐतिहासिक पहल की है। उनके द्वारा यमकेश्वर विधान सभा के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के 1500 जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया गया है और इन बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी समस्त जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इस अवसर पर शालिनी रावत प्रधानाचार्य जी, गुणानन्द गौड़ पी0टी0ए0अध्यक्ष, मो0यासीन पूर्व प्रधान, रियाज अहमद जी, आरिफ अहमद, जावेद अहमद,मोहम्मद उमर और इकवाल हुसैन आादि सम्मनित लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here