धामी सरकार का बड़ा एक्शन, इन अधकारियों पर गिरी गाज, किया निलंबित, रिएक्शन नहीं एक्शन होता है

उत्तराखंड में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने एक अधिकारी का ट्रांसफर किया है तो वहीं दो को निलंबित किया है। ये कार्रवाई प्रदेश में अंत्योदय कार्ड के संबंध में घोर अनियमितता के मामले में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के रुड़की शहर तथा अन्य इलाकों में अंत्योदय कार्ड के संबंध में घोर अनियमितता के प्रकरण में उपायुक्त खाद्य गढ़वाल संभाग द्वारा शासन को उपलब्ध कराई गई जांच आख्या का संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण को अत्यंत गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है

यह भी पढ़े :  40 साल वाला काम 18 साल में हो गया, उत्तराखंड की राजनीति का सफरनामा

जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार को प्रशासनिक आधार पर जनपद अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्ति निरीक्षक रुड़की एवं पूर्ति निरीक्षक नारसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय हरिद्वार से संबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here