तो इसलिए हटाए गये एडीएम देहरादून शिवकुमार बरनवाल…..

एडीएम देहरादून शिवकुमार बरनवाल के ऊपर बड़ी कार्रवाई, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पदभार से मुक्त करते हुए राजस्व परिषद देहरादून में अटैचमेंट किया गया है.. (कार्य में लापरवाही व बयानबाजी से थे सुर्खियों में )

बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां एडीएम देहरादून शिवकुमार बरनवाल के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है उन्हें तत्काल प्रभाव से अपर जिलाधिकारी प्रशासन पदभार से मुक्त करते हुए राजस्व परिषद देहरादून में अटैचमेंट किया गया है साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि पदभार से मुक्त होते हुए उसकी सूचना तत्काल कार्मिक और सतर्कता अनुभाग 1 उपलब्ध कराएं यह आदेश जिला सचिव स्तर से किए गए हैं

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि यह कार्रवाई सीधा उच्च स्तर से की गई है।….
सूत्र बताते हैं कि…. उनके बयान बाजी…से.. जिलाधिकारी भी काफी नाराज चल रही थी…
बताया जा रहा है कि वह जन भावनाओं को समझने और उनके अनुरूप कार्य करने व निर्णय लेने में शिथिलता बरत रहे थे ..

साथ ही उनके बयान बाजी की वजह से प्रदर्शनकारियों मैं शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश उत्पन्न हुआ होता आया हे… उनके द्वारा अपने कार्य में लापरवाही भी सामने नजर आ रही थी …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here