Join whatsapp

*कोटद्वार में विगत तीन दिन से लापता थे तीन किशोर, तीन दिवस की गहन सर्चिंग के उपरान्त SDRF ने आज बरामद किए तीनो के शव।*

Join whatsapp

दिनाँक 10 सितम्बर 2022 को थाना कोटद्वार ने SDRF टीम को सूचित किया था कि विगत दिवस, दुगड्डा पेट्रोल पंप क्षेत्र में 03 युवक एक स्कूटी पर सवार होकर घूमने निकले थे, जिनके बाद से न तो उनसे कोई संपर्क हो पाया है और न ही उनकी कोई सूचना मिल पाई है। आसपास के क्षेत्रों में पता करने पर मालूम हुआ कि तीनों युवकों को झूला पूल स्टेडियम के पास नदी के किनारे देखा गया था। जिस पर उनके नदी में डूबने की संभावना पर उनकी सर्चिंग के लिए SDRF टीम की सहायता मांगी गई।

यह भी पढ़े :  उत्तराखंड : 40 साल के एसआई पवन कुमार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत , माता-पिता के इकलौते बेटे थे पवन , कोटद्वार घर पर कोहराम

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर SDRF टीम द्वारा नदी किनारे संभावित स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

आज प्रातः SDRF टीम द्वारा पांचवे मील के पास नदी से 03 किशोरों के शवों को बरामद किया,जो पूर्व से लापता थे।

SDRF टीम द्वारा तीनों शवों को रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नदी से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतकों के विवरण:-
1. आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष, निवासी- गोविंद नगर कोटद्वार।
2. दीपक पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष, बीहड़ बिजनोर।
3. नमो छेत्री पुत्र संजीव कुमार15 वर्ष, गोविंद नगर कोटद्वार।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री ने की प्रदेश वासियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग की अपील, जानिए अब तक कितनी रकम हो चुकी है जमा ओर कहा हो रहे है ख़र्च ।

रेस्क्यू टीम का विवरण:-
आरक्षी विकास रमोला
आरक्षी दीपक नेगी
चालक नरेंद्र रावत

Join whatsapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here