उत्तराखंड के नौ और जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले , इस तरह उत्तराखंड के 19 लोग कोरोना पॉजिटिव , घरों से बहार मत निकलो।

उत्तराखंड के नौ और जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले , तीन यूपी में हैं भर्ती , सावधान उत्तराखंड , घरों से बहार मत निकलो।

जाने : यूपी में मिले देहरादून के तीन संक्रमितों को मिलाकर उत्तराखंड के 19 लोग हो चुके कोरोना पॉजिटिव ।
महत्वपूर्ण बात
उत्तराखंड मैं अब तक 825 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें 671 की रिपोर्ट निगेटिव और 16 मामले पॉजिटिव पाए गए।

देव भूमि उत्तराखंड में कल  छह और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसमें पांच देहरादून और एक बाजपुर से है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी संक्रमित जमाती निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर उत्तराखंड लौटे थे। जबकि देहरादून निवासी तीन जमाती प्रतापगढ़ यानी
उत्तर प्रदेश में
कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उन्हें वहीं आइसोलेशन में रखा गया है।
अब इस तरह तब्लीगी जमात में उत्तराखंड निवासी 12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती का कहना है कि कल प्राप्त हुई रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
वही दो दिन के अंदर नौ मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।
 यूपी में मिले दून निवासी तीन कोरोना पॉजिटिव मिलाकर उत्तराखंड के कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है।
निवेदन आप सब से है। कि आप अपने घरों मैं ही रहिए , बाहर ना निकले,
हमारी पार्थना को स्वीकार करे , निवेदन को स्वीकार करे खुद भी सेव रहिए, अपनो को भी रखिये, ओर हमको भी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here