उत्तराखंड: अब ‘कण्वघाटी’ के नाम से जानी जाएगी ये घाटी, प्रस्ताव पर शासन की लगी मुहर

देहरादून: गढ़वाल का द्वार कोटद्वार स्थित कलालघाटी अब ‘कण्वघाटी’ के नाम से जानी जाएगी। कोटद्वार नगर निगम द्वारा कलालघाटी का नाम बदलकर ‘कण्वघाटी’ करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने भी मुहर लगा दी है। वहीं, शहरी विकास सचिव शैलेश बगौली की ओर से इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है।

पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर से करीब 14 किलोमीटर के फासले स्थित महर्षि कण्व की तपस्थली और चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम है। इसी से कलालघाटी क्षेत्र सटा है। पूर्व में भी इसका नाम बदलने की मांग उठती रही है, लेकिन इस दिशा में पहल नहीं हो पाई थी।

कोटद्वार नगर पालिका के नगर निगम बनने और इसमें आसपास के इलाकों को इसमें शामिल किया गया था। इनमें कलालघाटी भी एक है। हाल ही में कोटद्वार नगर निगम ने कलालघाटी का नाम बदलकर ‘कण्वघाटी’ करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। विचार-विमर्श के बाद इसे स्वीकार भी कर लिया गया। ऐसे में लोगों की ये मांग पूरी हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here