सेवा ही संगठन के अनुरूप केंद्र में भाजपा की 7वी वर्षगाँठ मनाते हुए आज जोगेंद्र सिंह पुंडीर, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर में सभी मरीजों को फल, मास्क,सैनेटाईज आदि वितरण कर सभी स्वस्थ रहें ऐसी कामना की गई ।
सेवा सप्ताह मनाते हुए जोगेंद्र पुंडीर जी एंव सहयोगीयो के द्वारा ग्राम सभा श्यामपुर, ठाकुरपुर में स्थित बस्तियों के ज़रूरतमंद लोगों ओर विशेष रुप से युवाओं , बच्चो को भी कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सेनिटाइजेर मास्क व फल वितरित किए गए।
इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनजीत गुजराल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैंट विधानसभा एस॰पी॰ सिंह, डॉ० सुरभि जी , युवा साथी व भाजपा नेता ऋषभ कर्ण, पूर्व मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा पुरण सिंह जी, महामन्त्री दारा सिंह जी , विकास शर्मा जी मौजूद रहे ।