
उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में आए दिन कई समाजसेवी जरूरतमंद और गरीब को यहां पर
खादय पदार्थ फिर वो कच्चा हो या पका हुवा खाना दे रहे है
ताकि
जो लोग इस समय असहाय है उनकी मदद हो सके।
लगातार जरुतमद लोगो की मदद करते हुए आज फिर देहरादून में भी गौ गंगा गौरी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट हरिद्वार ने भी देहरादून के कही
क्षेत्र मै जाकर , बस्तीयो मैं जाकर आज लगभग सैकड़ो
जरुतमद लोगो को , व मजदूर परिवारों को राशन वितरित किया
जिले के अध्यक्ष आचार्य कालिका प्रसाद थपलियाल ने अपने हाथों से राशन वितरण किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गुप्ता जी ने कहा कि पूज्नीय आचार्य जी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है
और समाज में जितने भी संपन्न लोग हैं वह आगे आकर इस महामारी कोरोना के संकट के बीच
मेरे पूज्नीय आचार्य कालिका प्रसाद थपलियाल जी की तरह ही जरूरत मद की मदद करे
इस समय गरीब निर्धन मजदूरों की सहायता करें इस पुनीत कार्य में
आज श्रीमती मेघा थपलियाल आलोक कुमार, सोनू सरदार, बालकृष्ण , कुलदीप नेगी और
अन्य लोग मौजूद रहे
इस दौरान
आचार्य कालिका प्रसाद थपलियाल ने लोगो को कोरोना महामारी बीमारी के प्रति जागरूक भी किया ओर अपील भी की
ओर उन्होंने लोगो से कहा कि आप समाजिक दूरिया बनाये रखे
ओर जैसे हम प्रधानमंत्री मोदी जी द्वार कही गई उनकी 7 बातो को मान रहे है ठीक उसी प्रकार आप भी
घरो मैं बने मास्क पहने ,
घरो से बाहर बेवजह ना निकले,
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला काढ़ा अवश्य रोज पिये।
हाथो को 20 से 30 सेकंड तक अच्छे से घोये
बाहर जाने पर हाथो को सेनेटाइज करे
सब्जियों को भी अच्छे से धो कर ही पकाये।
हमारा बचाव ही, हमारी सावधानिया ही हमको कोरोना से बचा सकता है
मेरा सकल्प है कि कोई भूखा ना सोये इसलिए मुझे जहा से भी सूचनाएं मिल रही है
हम उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे है।