उत्तराखंड में अपराधी बेखौफ, टैक्सी चालक की हत्या कर नेशनल हाईवे के पास फेंका शव, बेटे ने की शिनाख्‍त

रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में झाड़ी में मिला शव देहरादून के टैक्सी चालक का था। मृतक की शिनाख्त हो गई है। उसे कुछ लोग देहरादून से नैनीताल के लिए बुक कराकर लाए थे। चालक की हत्या कर शव पीरूमद्वारा में फेंका गया था। शव की शिनाख्त मृतक के पुत्र उमेर रही ने अपने पिता सलीम अहमद निवासी रिस्पना नगर नेहरू कालोनी देहरादून के रूप में की।

पुलिस को दी तहरीर में उमेर ने बताया कि उसके पिता टैक्सी चलाते थे। 27 जून को देवभूमि कैब के अरशद खान ने उसके पिता को नैनीताल की तीन दिन के लिए टैक्सी बुक करके अज्ञात लोगों के साथ भेजा था। उसका आरोप है कि उसी दिन रात दो बजे एक व्यक्ति ने अरशद खान के वाट्सएप पर उसके पिता की फोटो भेज कर लिखा की यह अभी सो रहे हैं, इन्हें नींद आ रही है। इसके बाद रात ढाई बजे उस व्यक्ति व उसके पिता का फोन बंद हो गया था।

उसका कहना है कि दूसरे दिन दोपहर तक जब उसके पिता का फोन बंद रहा तो उसने नेहरू कॉलोनी थाने में जाकर फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस कराई तो लोकेशन कालाढूंगी की निकली। 28 जून की शाम को नेहरू कॉलोनी थाने से पता चला कि रामनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का अज्ञात शव मिला है रामनगर थाने से भेजी गई फोटो से उसने मृतक की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की।

मृतक के पुत्र का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति उसके पिता की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंककर गाड़ी व सभी दस्तावेज एवं उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व लूट के अलावा साक्ष्य छुपाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here