पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एलान : कल दिल्ली में करने जा रहे है उपवास

कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण की #टेस्टिंग को लेकर हुये सर्वनाम फर्जीवाड़े में #भाजपा के कई नेताओं के नाम सामने आने के बाद आमजन की समझ में यह आने लग गया है कि क्यों पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच में इस बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो रही है! इस फर्जीवाड़े में जिसने राज्य की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाई है, पर्दाफाश होना आवश्यक है। कल दिनांक-25 जून, 2021 को #कांग्रेस हरिद्वार में इस फर्जीवाड़े के दोषियों को दंडित करने और उनके राजनैतिक आकाओं का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर #उपवास कर रही है। मैं भी उस उपवास के समर्थन में अपने #दिल्ली स्थित अस्थाई आवास में प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक “#सांकेतिक_मौन_उपवास” पर बैठूंगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here