कोटद्वार विधान सभा आगमन पर दि० 27 नवम्बर को मा० मुख्य मन्त्री द्वारा उद्घाटन किये गये श्रम कमिश्नर व श्रम एवं कर्मकार बोर्ड के कार्यालय का उत्तराखंड के काबिना मंत्री हरक सिंह रावत ने निरीक्षण किया । ज्ञात हो यह आफिस पौड़ी,रुद्रपर्याग व चमोली जिले के श्रमिको को काफी लाभ देगा ।
इस अवसर पर जल सस्थान मे ठेकेदारी प्रथा मे कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कार्मचारी वहां अपनी सेलरी को 4000 से बढ़ाने व सेलरी प्रतिमाह प्रदान करने की मांग को लेकर पहुंचे जिसपर हरक सिंह रावत ने ऐक्सन जल संस्थान से फौन पर बात करके तुरन्त निस्तारण के आदेश दिये ।