कोटद्वार : दो वक़्त की रोटी के लिए निकला था घर से , बाइक नदी के बहाव में बहती चली गई और वो बाइक को बचाने के चक्कर मे खुद भी में बह गया यूपी में मिला शव ,घर पर कोहराम
गढ़वाल का द्वार कोटद्वार
आपको बता दे कि जानकारी के अनुसार, जिला बिजनोर चिल्खिया (बढ़ापुर) निवासी वसीम पुत्र खलील रोजना की तरह आज भी लालढांग क्षेत्र के रास्ते से दूध लेकर कोटद्वार की ओर आ रहा था।
की तभी वन विभाग की चिल्लर खाल चेक पोस्ट से लगभग 2 किलोमीटर पहले बरसाती नदी मैली स्रोत को पार करने के दौरान वसीम की बाइक नदी के तेज बहाव में बहने लगी।
फिर वसीम बाइक को बचाने के प्रयास में स्वयं भी नदी के तेज बहाव में फंसकर उत्तर प्रदेश की सीमा की ओर बहता चला गया
वही वसीम के साथ मौजूद अन्य दुग्ध विक्रेताओं ने इसकी सूचना वसीम के घर के सदस्यों को दी जिसके बाद उसके घर से उनके परिजनों अन्य ग्रामीण के साथ मैली सोत पर पहुंचे और वसीम की तलाश शुरू कर दी।
फिर दोपहर बाद स्वजनों ने मंडावली थाना क्षेत्र की नदी से युवक का शव बरामद किया जिसके बाद घर सहित पूरे उसके गांव में कोहराम मच हुआ है