Thursday, May 2, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड : ये भाई सांप को बंधवा रहा था राखी ओर...

उत्तराखंड : ये भाई सांप को बंधवा रहा था राखी ओर उसी ने डसा ,हो गई मौत . पूरा वीडियो देखे

VIDEO: रक्षाबंधन के दिन ही बहन ने खोया अपना भाई, जिस सांप को बंधवा रहा था राखी उसी ने डसा

 

आपको बता दे कि बिहार के सारण जिले में एक भाई को अपनी बहनों से सांपों को राखी बंधवाना इतना भारी पड़ गया की उसकी जान चली गई
बता दे कि मनमोहन नाम का शख्स जिस सांप को राखी बंधवा रहा था उसी के द्वारा डसे जाने से युवक की मौत हो गई।
इस हैरान कर देने वाली घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले मनमोहन और सांपो की यारी 10 साल पुरानी है

https://youtube.com/shorts/8hfDFj8KB9Q?feature=share

, वह अपने गांव में सांपों को रेस्क्यू करने और उसका शिकार हुए लोगों का इलाज करने के लिए मशहूर था।
बीते एक दशक में मनमोहन उर्फ भूअर ने कई जहरीले सांपों को पकड़कर उन्हें लोगों से दूर छोड़ा लेकिन रविवार को रक्षाबंधन के मौके पर उसे अपनी बहन से सांपों को राखी बंधवाने की सूझी
ओर मनमोहन की ये हरकत उसी को भारी पड़ गई
आखिरकार रक्षाबंधन वाले दिन ही उसे अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मनमोहन दो जहरीले सांपों को पूछ की तरफ से पकड़ कर उन्हें राखी बंधवा रहा है। हालांकि उसकी बहन ने सांपों से दूरी बनाने में ही भलाई समझी और मनमोहन ने ही सांपों को टीका किया उनकी आरती उतारी।
इस बीच मनमोहन का ध्यान भटकने पर एक सांप उसके पैर के करीब आ गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप मनमोहन की पैरो की उंगलियों के बीच काट लेता है। सांप के काटे जाने के बाद भी मनमोहन को अपनी जान का जरा भी डर नहीं लगा और वह कार्यक्रम जारी रखता है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने के बाद मनमोहन को अस्पताल ले जाने की बजाए उसके घर वाले झाड़-फूंक से उसका इलाज करने लगे। इस दौरान उसकी हालत और भी बिगड़ गई।
हालत में सुधार ना होता देख उसके परिजन आनन-फानन में मनमोहन को एकमा स्वास्थ्य केंद्र ले जाते हैं लेकिन वहां एंटी-वेनम इंजेक्शन ना होने की वजह से उसे छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया।
समय पर इलाज ना मिलने की वजह से डॉक्टर मनमोहन को मृत घोषित कर देते हैं। बताया जा रहा है कि आस-पास के इलाके में मनमोहन को सांपों का सच्चा दोस्त कहा जाता था।
किसी के घर सांप निकलने पर लोग सबसे पहले उसे ही बुलाने के लिए दौड़ते थे।
इतना ही नहीं गांव में किसी को सांप काटता था तो भी उसके इलाज के लिए मनमोहन को ही बुलाया जाता था। ग्रामीणों का दावा है कि उसके द्वारा बोले गए मंत्रों से सांप का जहर बेअसर हो जाता था।
इस बीच सांप के काटे जाने से ही मनमोहन की मौत की खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है, ये खबर लोगों के गले नहीं उतर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments