देहरादून। भानियावाला की सपेरा बस्ती में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब आबादी वाले इलाके में अचानक  से तेदुआ आ धमका। इतना ही नहीं तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला कर जख्मी भी कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका।

आबादी वाले इलाके में तेंदुए के आने से लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद लच्छीवाला और बढ़कोट रेंज की वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन दोपहर करीब तीन बजे तक भी टीम ने तेंदुए को नहीं पकड़ सका। लच्छीवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है। टीम रेस्क्यू कार्य कर रही है। तेंदुए को जल्द पकड़ने के लिए कुछ जगहों पर जाल भी लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here