श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फार्मा छात्र छात्राओं ने ली शपथ: ”मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि”

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फार्मा छात्र छात्राओं ने ली शपथ: ”मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि”

देहरादून

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल साईसेंज़ द्वारा दिनांक 21 सितम्बर 2021 से 25 सितम्बर 2021 तक राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

इस बार का विषयः फार्माकोविजिलेंस:“मरीजो की सुरक्षा की दिशा मे एक कदम” है। समारोह का उद्घाटन श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 यू0एस0 रावत द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह मे प्रो.(डा.) दीपक साहनी (रजिस्ट्रार), प्रो0 डा. अनिल कुमार मेहता (प्राचार्य श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज) प्रो0 डा0 एम.ए. बेग (प्रो0 एवम विभागाध्यक्ष, फार्माकोलोजी) प्रो. आर. पी. सिंह ( विश्वविद्यालय समन्वयक) प्रो0 (डा0) मनोज गहलोत (मुख्य प्रशासक), प्रो0 (डा.) अलका एन. चैधरी (संकाय अध्यक्ष, फार्मास्यूटिकल सांईसेस) एवं विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारीगण, शिक्षकगण, कर्मचारीगण, एवं छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहेे।
सप्ताह के प्रथम दिवस पर प्रो. डा. यू.एस. रावत, प्रो. डा. दीपक साहनी. प्रो. डा. अनिल कुमार मेहता, प्रो0 डा. अलका एन. चोधरी ने अपने-अपने अभिभाषण मे मरीजो को दी जाने वाली दवाओं के फायदे व दुष्परिणाम के बारे मे विस्तार पूर्वक वर्णन किया।
इसी क्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से गलत दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे बताया, तथा अलग अलग विभागो मे जाकर छात्र/छात्राओं को गलत दवाओं के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागृत किया गया। इसी क्रम मे प्रो0 डा. एम. ए. बेग द्वारा फार्माकोविजिलेंस के बारे में छात्र/छात्राआंे को विस्तार पूर्वक जानकारी दी इनके व्याख्यान मे प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया की पहचान, आंकलन और बचाव के लिए फार्माकोविजिलेंस के महत्व के बारे मे बताया ताकि दवाईयों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित और उपयोगी बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here