कोरोना: उत्तराखंड के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रत्येक सदस्य सबके मिलाकर ढाई करोड़ की धनराशि संगठन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया

ख़बर बडी है :

उत्तराखंड सहित पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसमें प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रत्येक सदस्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं इस महामारी से निपटने हेतु सरकार के साथ खड़ा है। संगठन की ब्लाक/ जनपद/ प्रदेश कार्यकारिणी से जुड़े प्रत्येक सदस्य शिक्षक ने अपने मासिक वेतन से ₹2000 प्रति शिक्षक मुख्यमंत्री राहत कोष में गरीब और पीड़ित जनता के सहयोगार्थ सहयोग राशि जमा करने की स्वीकृति प्रदान की है।
जिससे प्रदेश के हजारों जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों से लगभग ढाई करोड़(2.50) की धनराशि संगठन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है


यह धनराशि विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी। प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने बताया कि सभी शिक्षक सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोनावायरस से बचाव के उपाय share कर जन जागरूकता अभियान में लगे हैं साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। बोलता उत्तराखंड आप सभी
प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रत्येक सदस्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं को प्रणाम करता है आपका अभिनंदन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here