श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के 19 छात्र
छात्राओं का 2.4 लाख पैकेज पर प्लेसमेंट
24 सितम्बर 2021
देहरादून।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
प्रोपशाॅप रियल एस्टेट कंसलटेंट कंपनी की ओर से आए चीफ डायरेक्टर साजन पटेल व अन्य प्रतिनिधियों ने विभिन्न चरणों में एसजीआरआर विश्वविद्यालयों छात्र-छात्राओं को सभी मापदण्डों पर परखा।
इसमें 19 छात्र-छात्राएं कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की सभी कसौटियों पर खरे उतरे। कंपनी की ओर से उन्हें 2.4 लाख के पैकेज़ पर चयनित किया गया।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यू.एस.रावत ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रोपशाॅप एनसीआर क्षेत्र की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंसलटेंट कंपनी है, जिसका मुख्यालय नोएडा में है। एसजीआरआर विश्वविद्यालय के बीबीए, बीकाॅम एवम् बीकाॅम आनर्स के 19 छात्र-छात्राओं का चयन कैंपस प्लेसमेंट के अन्तर्गत हुआ।
प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने में कुलसचिव एवम् डीन मैनेजमेंट डाॅ दीपक साहनी, डाॅ दिव्या नेगी घई एवम् वैशाली प्रकाश आदि का विशेष योगदान रहा।