Good न्यूज़ देहरादून से कोरोना से जंग को रोजाना तैयार हो रही 600 पीपीई किट :किट तैयार करने वालो को हमारा सलाम देहरादून के पटेलनगर स्थित डिफेंस इक्विपर्स को मिली अहम जिम्मेदारी

Good न्यूज़ देहरादून से
कोरोना से जंग को रोजाना तैयार हो रही 600 पीपीई किट :किट तैयार करने वालो को हमारा सलाम
देहरादून के पटेलनगर स्थित डिफेंस इक्विपर्स को मिली अहम जिम्मेदारी

महज 1095 रुपये में दी जा रही 22 आइटम वाली पीपीई किट

उत्तराखंड सहित कई राज्यों को हो रही है पीपीई किट की सप्लाई।

आपको बता दे कि कोरोना से जंग के बीच देहरादून की डिफेंस इक्विपर्स कंपनी ने अपना काम ही बदल दिया।
वो आज के समय को देखते हुई क्योंकि कोरोना के ख़िलाफ़ ये जंग पूरे देश की है इसलिए हर कोई इस जंग मैं अपने अंदाज से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
तभी तो
पर्वतारोहण, कैंपिंग, ट्रैकिंग, डिजास्टर फोर्स के लिए इक्विपमेंट्स तैयार करने वाली ये कंपनी अब बड़े पैमाने पर ओर सस्ती और गुणवत्तायुक्त पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स, पीपीई किट लगातार तैयार कर रही है और
24 घंटे के दौरान ये 600 पीपीई किट तैयार कर अपने उत्तराखंड के साथ कई राज्यों को सप्लाई कर रही हैं।

जान ले ये 22 आइटम हैं पीपीई किट में

-एक कवरऑल विद अटैच हुड
-पांच पेयर गलव्स
-पांच मास्क
-एक आईवियर यानी गॉगल
-पांच डिस्पोजेबल हेड कवर
-एक 100 मिलीलीटर सैनिटाइजर
-एक बायो हाजार्ड बैग
-एक किट बैग नोन वोवन

बता दे कि
डिफेंस इक्विपर्स के मालिक अंकित चड्ढ़ा ने बताया कि उनका खास ध्यान इस बात पर भी है कि पीपीई किट पूरी तरह से गुणवत्तायुक्त हो। लिहाजा, इसमें जो भी गॉगल्स दिए जा रहे हैं, वह अमेरिकन सोसाइटी फॉर टेस्टिंग एंड मैटेरियल यानी एएसटीएम से सर्टिफाइड हैं। इसके अलावा गलव्स भी श्रीलंका से इंपोर्ट किए गए हैं।

फिलहाल देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज के अलावा ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में यह पीपीई किट सप्लाई शुरू हो चुकी है। इसके अलावा पंजाब में बठिंडा मिलिट्री कैंट में भी सप्लाई हो रही है। हाल ही में कंपनी को पुणे और बीकानेर से भी ऑर्डर मिले हैं।
वही डिफेंस इक्विपर्स कंपनी के मालिक अंकित चड्ढ़ा ने ये भी बताया कि उन्होंने पीपीई किट की मजबूती और बढ़ाने के लिए एक मिल के साथ मिलकर नया फैब्रिक तैयार किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here