बिग ब्रेकिंगः देहरादून में चलती कार में लगी भीषण आग, पांच युवक थे सवार, मौके पर मचा हड़कंप

डराने वाली ये तस्वीरें देहरादून के रायवाला की हैं, यहां प्राथमिल स्वास्थय केंद्र के समीप एक कार में अचानक आग लग गई। टक्कर लगने से पहले कार पलटी और देखते ही देखते कार धूं-धू कर जलने लगी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल को दी। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग लगने से कार पूरी तरह जल कर राख हो गई थी।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही एक कार रायवाला में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई । कार इतने जोर से पलटी कि कार में आग लग गई और धमाका हुआ । कार से आग की लपटें उठने लगी।लोगों में हड़कंप मच गया। कार ( Uk18h 6949 ) में 5 युवक सवार थे जो की नशे में धुत थे ।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची । लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी । कार के एक्सीडेंट के बाद सभी लोग मोके से फरार हो गए हैं । सभी को हल्की – फुल्की चोटें आई हैं । वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी मोके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ की । वहीं पुलिस पांचों युवक की तलाश में जुट गई है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here