उत्तराखंड के द्वारीखाल में कांग्रेस के तरफ से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। आयोजन द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख , यमकेश्वर के कांग्रेस के भावी विधायक महेन्द्र सिंह राणा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में कांग्रेस के माननीय प्रीतम सिंह जी (नेता प्रतिपक्ष,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमिटी,व पूर्व गृह मंत्री,उत्तराखंड सरकार)
मां यशपाल आर्य जी (पूर्व कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री,उत्तराखंड सरकार)
मा0 रंजीत सिंह रावत (उत्तराखंड कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष,पूर्व विधायक एवं पूर्व औधोगिक सलाहकार )
मनीष खंडूरी जी (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व आई0 टी0 प्रभारी कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड)इत्यादि के गणमान्य लोग कार्यक्रम में शिरक़त किये
मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह जी जनता के संबोधन करते हुए कहाँ कि उत्तराखंड में दोहरी इंजन की सरकार हैं ,उत्तराखंड 2000 में आजाद हुआ उसके बाद भाजपा की सरकार रही पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ ,आज भी लोग हर मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं आज महंगाई व बेरोजगारी में लोगों की कमर तोड़ दी हैं उनके अपने भाषण में ये भी बताया था कि अब ज़रूरत हो गई हैं इस सरकार को उखाड़ फेंकने की ज़रूरत है ,ज़रूरत हैं ऐसे सरकार की लाने की जो आपके विकास कर सकें।उन्होंने महेंद्र सिंह राणा के कामों को प्रशंसा करते हुए बताया कि ऐसे सभी सुविधाओं से युक्त उत्तराखंड में सबसे बेहतरीन विकासखंड भवन हैं ,उन्होंने राणा जी के औऱ कार्य जैसे रोडो का निर्माण,डाडामंडी में बने विशाल खेल मैदान,सैनिको के सम्मान में कांडाखाल में बना स्मारक भवन,चैलूसैन में बना व्यू पॉइंट तथा अन्य इनके द्वारा किये कार्यो की प्रशंसा की।इन्होंने बताया कि जो व्यक्ति ब्लॉक प्रमुख होते हुए क्षेत्र के लिए इतना कुछ कर सकता हैं तो वो विधायक होते हुए क्षेत्र को कितना चमका सकता हैं,उन्होंने कांग्रेस के हाथ मजबूत करने को वादा के साथ महेंद्र सिंह राणा को इस क्षेत्र के विधायक के रूप में जिताने का वादा जनता से लिया।
कांग्रेस के ओर से पधारे एक ओर गण्यमान्य अतिथि रंजीत रावत जी ने अपने संबोधन में भाजपा पर तंग कसते हुए बताया कि कांग्रेस की जब सरकार थी तब गैस की कीमत 400 रुपये थी और आज समय हैं कि गैस की कीमत 1000 पार हो गई हैं,सरसों तेल की कीमत 50 रुपये थी और आज के समय सरसों की कीमत 200 रुपये पार हो गई हैं,पेट्रोल भी 100 के पार हो गई,हर तरफ महंगाई अपने आगोश में ले ली हैं,भाजपा सरकार सिर्फ जुमलाबाजी करती हैं जब सरकार में आये थे तो हजार वादे किए थे जैसे:-हर साल 2 करोड़ लोगों की रोजगार,सभी के लोगों के खाते में 15 लाख रुपया,5 ट्रिलियन की इकॉनमी इत्यादि इतने वादे किये की बता नही सकता।ओर मिला क्या 14 करोड़ लोग हर वर्ष बेरोजगार हो रहे हैं।सरकारी सारी सरकारी कंपनियों को बेच रही हैं देश की आर्थिक हालात इस सरकार में चरमरा गई हैं।
कार्यक्रम के आयोजक व द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख श्री महेंद्र सिंह राणा जी ने अपने संबोधन में आये हुए सभी अतिथियों के स्वागत के साथ किया,उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत श्री विपिन रावत जी के श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहाँ की ये गर्व की बात हैं कि द्वारीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा बिलमोली के ग्राम सैणा के निवासी थे,जिन्होंने माँ भारती के सेवा करते हुए शहिद हो गए,मन गमगीन हैं पर गर्व की अनुभूति भी हैं कि ऐसे लोग इस भूमि से जाकर देशहित के परचम को सबसे उनतुंग शिखर पर फहराए।उन्होंने अपने क्षेत्र में सेना में तैयारी कर रहे लोगों को शुभकामनाएं भी देते हुए कहाँ की आप सब देशहित में नाम रोशन करो आपसब के तैयारी करते में कोई भी दिक्कत हो मैं आपके साथ हुँ।
श्री राणा जी नवनिर्मित BDC भवन का नाम भी श्री विपिन रावत के सम्मान में “शहिद जनरल विपिन रावत स्मारक भवन “रखा।
उन्होंने लोगों से अपने काम व भविष्य के सतत प्रयास को लेकर बताता की मैं सदैव आपके सेवा में तत्पर रहा हूँ,और रहना चाहता हूँ और ये तभी संभव हो सकता हैं जब आपका सहयोग हो अकेले महेंद्र सिंह राणा कुछ भी नही कर सकता आपका सहयोग आपेक्षित हैं इस आने वाले चुनाव में आप मेरा हाथ मजबूत कर प्रदेश के विकास में अपना सहयोग दे।
इस उत्सव में उत्तराखंड के समृद्ध संस्कृति का भी नजारा देखने को मिला ,180 महिला मंगलदल समूह के 2000 से ऊपर महिला अपने पारंपरिक वेशभूषा के साथ नजर आई,सभी को राणा जी के टीम के द्वारा संम्मानित किया गया।साथ ही क्रिकेट खेल रहे 50 टीमों को भी क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उत्तराखंड के मशहूर लोकगायिका संगीता ढोढ़ीयाल ,लोकगायक अनिल विष्ट व हास्य कलाकार किशन बिष्ट जी की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।