सड़क हादसा अपडेट विकास नगर
*विकासनगर में सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें 13 लोगों की मौत की खबर है*
फिलहाल, पुलिस और एसडीआ एफब की टीम राहत-बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर
चकराता तहसील से जुड़े भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार
सुबह पीएमजीएसवाई के बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब 300 मीटर आगे चलकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में यूटिलिटी सवार *13 लोगों की मौके पर ही मौत की सूचना है*
मुख्यमन्त्री धामी ने गहरा दुख जताया है साथ ही राहत बचाव कार्य जारी है
हम हर संभव सहायता हम उनके परिजनों की करेगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि में स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहा हूँ