उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में फटा सिलेंडर , उजड़ गया परिवार , पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, सदमे में आई पत्नी अस्प्ताल में भर्ती

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में फटा सिलेंडर , पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, सदमे में आई पत्नी अस्प्ताल में भर्ती
दुःखद ख़बर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प से है बता दे कि रुद्रपुर में देर रात सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद से मृतक की पत्नी भी सदमे में चले गई। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था
मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सिलेंडर फटने से मौत हुई या आग से झुलसने से, इसकी जांच की जा रही है।

बता दे कि ठाकुरनगर निवासी 30 साल का केदार सिंह अपनी पत्नी और 2 साल के पुत्र के साथ रहता था।
वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। सोमवार रात 10 बजे के आसपास केदार की पत्नी घर में खाना बना रही थी। केदार और वंश घर के भीतर ही थे। केदार की पत्नी घर के बाहर किसी काम से गई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान घर के भीतर अचानक गैस सिलेंडर फट गया। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि सिलेंडर फटने की आवाज नहीं आई, सिलेंडर लीक होने से आग लगी। जिससे घर के भीतर मौजूद केदार और वंश गंभीर रूप से झुलस गए। घर में आग लगी देख बाहर मौजूद केदार की पत्नी के होश उड़ गए। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, एसआई विजय सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही झुलसे केदार और वंश को एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here