उत्तराखंड : पर्यटकों की गाड़ी खाई मैं गिरी एक मासूम की दर्दनाक मौत , 5 घायल दुःखद

उत्तराखंड मैं बरसात लगातार हो रही है जिससे पहाड़ के जिलो मैं रहने वाले लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है
इसी बीच दुःखद ख़बर उत्तराखंड के ऋषिकेश  के बीच से आई है ।जहा बतया जा रहा है कि एक  ही परिवार  मे पर्यटक उत्तराखंड घूमने आया था  ओर अचानक  उनकी   गाड़ी  खाई   मैं गिर गई ओर एक मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई दुःखद

घायलों को अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है। दुःखद।
बता दे कि थाना मुनिकी रेती टिहरी गढ़वाल ब्रह्मपुरी के समीप एक KUV कार up17m6528 लगभग 40 मीटर गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमे सवार 06 लोग घायल हो गए है, जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। अस्पताल पहुचने पर कार में सवार 06 लोगो मे से 01 घायल कु0 काजल पुत्री सुधीर उम्र 17 वर्ष निवासी बड़ोली रोड बड़ौत जिला बागपत की मृत्यु हो गयी है, शेष 05 घायलों 1)कु0 शिल्पी पुत्री सुधीर उम्र 17 वर्ष निवासी उपरोक्त, 2)अमित पुत्र सुधीर निवासी उपरोक्त, 3) अंकिता पुत्री महेंद्र उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त, 4) अनुष्का पुत्री नवीन कुमार उम्र 16 वर्ष निवासी b 63,मेन क्रांति नगर दिल्ली, 5) अब्दुल हमीद पुत्र मो0 यामिल उम्र 25 वर्ष निवासी कोताना रोड, दक्षिण चमरान बड़ौत जिला बागपत (चालक) का उपचार राजकीय हॉस्पिटल ऋषिकेश में चल रहा है।

 ये सड़क हादसा  केेेसेे

हुवा अभी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है बतया जा रहा है कि गाड़ी से चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे गाड़ी खाई मैं गिर गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here