उत्तराखंड : दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत, तो श्रीनगर गढ़वाल में आज दोपहर तक 48 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई ।
आपको बता दे कि उत्तराखंड
मे लगतार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है
वही आज दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई दुःखद
जिसमे मरने वालों में पीडब्ल्यूडी हरिद्वार में तैनात एडमिन अफसर भी शामिल हैं।
ख़बर है कि इस तरह से दून अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित मरने वाले मरीजों की संख्या 50 से अधिक पहुंच चुकी हैं।
बता दे कि
57 साल के एडमिन अफसर हरिद्वार स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहते थे।
उनको सांस में दिक्कत होने की वजह से परिजनों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया था।
ओर फिर चार सितंबर को उन्हें राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।
तो उधर
करनपुर गुरुद्वारा रोड के समीप रहने वाले 48 साल के एक व्यक्ति को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने तीन सितंबर को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। ओर शुक्रवार देर रात उन्होंने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इसके साथ ही बडी बात ये है कि पहाड़ो मैं लगातार
कोरोना सक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार
श्रीनगर गढ़वाल में 48 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें दस संक्रमित एसएसबी के जवान हैं।
वही श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट में शुक्रवार देर रात दो और शनिवार की सुबह एक मरीज की मौत हुई है। जिनमें से दो मृतक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।