टेंशन नही लेने का : उत्तराखंड में कर्फ्यू भले ही बढ़ा है पर हाईकोर्ट की रोक के बाद भी एक जुलाई से होगी चारधाम यात्रा
उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया है। जबकि दूसरे चरण की यात्रा 11 जुलाई से होगी। वहीं प्रदेश में कोविड कर्फ्यू छह जुलाई तक जारी रहेगा। बाजार छह दिन तक सुबह आठ से शाम सात बजे तक खुलेंगे। रविवार को बाजार बंद रहेंगे। सरकार ने कोचिंग सेंटर, खेल मैदानों के अलावा चिड़ियाघर, संरक्षित क्षेत्र भी पर्यटन के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सशर्त खोलने का फैसला लिया है।
एसओपी में पर्यटन स्थल मसूरी और नैनीताल को रविवार को खोले जाने का जिक्र है। हालांकि, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि ये दोनों प्रमुख पर्यटन स्थल मंगलवार को बंद रहेंगे और रविवार को खुलेंगे
कोचिंग सेंटर व जिम खुलेंगे
प्रदेश सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी कोचिंग सेंटर और जिम खोलने की अनुमति दे दी है। इनमें केवल 18 साल की आयु से ऊपर के छात्रों व अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक, पर्यटन स्थल नैनीताल और मसूरी रविवार को खुलेंगे। इसके स्थान पर मंगलवार को बंद रहेंगे। अन्य पर्यटन स्थलों के संबंध में जिलाधिकारी अपने विवेक से निर्णय लेंगे। परिस्थितियों के अनुसार वे अपने जिले के पर्यटन स्थलों को भी रविवार को खुला व मंगलवार को बंद रख सकते हैं।
पर्यटन के लिए खुलेंगे चिड़ियाघर वन विभाग के पार्क व संरक्षित क्षेत्र
सरकार ने राज्य में स्थित सभी संरक्षित क्षेत्र, टाईगर रिजर्व, चिड़ियाघर व वन विभाग के अधीन आरक्षित वन व अन्य जनता की सुविधा से जुड़ी अवस्थापना को पर्यटन, वन प्रबंधन एवं रखरखाव के लिए खोल दिया है। वन विभाग कोविड प्रोटोकॉल के तहत इसके लिए अलग से मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा।
इस दिन खुलेंगे प्रदेश में बाजार
प्रदेश में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) खुलेंगे। सब्जियां, मिठाई व अन्य दुकानें भी शाम सात बजे तक खुलेंगी।
खेल संस्थान, स्टेडियम खेल मैदान भी खुले
प्रदेश में खेल संस्थान, स्टेडियम व खेल के मैदान भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ 18 वर्ष से ऊपर वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के खोल दिए गए हैं। खेल विभाग इसके लिए अलग से एसओपी जारी करेगा।
चारधाम यात्रा एक जुलाई से
नैनीताल उच्च न्यायालय की रोक के बीच प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा एक जुलाई से शुरू करने का फैसला किया है। पहले चरण में बदरीनाथ की यात्रा चमोली जिले के लोगों के लिए, केदारनाथ की रुद्रप्रयाग जिले के लोगों के लिए, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा उत्तरकाशी जिले के लोगों के लिए सशर्त खोली जाएगी। यात्रियों के कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य होगी। पर्यटन व धर्मस्व विभाग अलग से एसओपी जारी करेगा