
प्रदेश मे जहां लॉकडाउन लगा हुआ है चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है इसके बावजूद अपराधी बेखौफ है। बड़ चोरों ने एक लेफ्टिनेंट कर्नल के बंद घर को निशाना बनाया। ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोरों ने वहां से डॉलर व जेवर चोरी कर लिए। अधिकारी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना डालनवाला के गुरु तेग बहादुर क्षेत्र की है। यहां पर लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप नेगी का घर है। वे रुड़की में तैनात हैं। घर में उनकी पत्नी रहती हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी 20 अप्रैल को घर बंद कर कहीं चली गईं थीं। गुरुवार को वे लौटीं तो देखा कि घर की ग्रिल को काटा गया था। कमरे में सारा सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था।
अलमारी का सामान भी बाहर बिखरा हुआ था। उन्होंने अलमारी में देखा तो पता चला कि वहां से डॉलर और कुछ जेवर चोरी कर लिए गए थे। इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि वहां पर डॉलर कितने रखे हुए थे।
हालांकि, जेवर आदि की सूची बनाई जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। फुटेज के आधार पर ही आगे की जांच की जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।