उत्तराखंड में रविवार को भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम नही हुवा 146 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले 51 देहरादून से आये 33 नैनीताल से 28 हरिद्वार से 1 अल्मोड़ा से 5 चमोली से 2 पोड़ी से 10 ऊधमसिंहनगर से 12 उत्तरकाशी से 2 टिहरी गढ़वाल से 2 रुद्रप्रयाग से सामने आए आया है वहीं आज 107 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 7593 हो गई है, जिनमें से 4437 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 3032 मामले एक्टिव हैं, जबकि 86 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज पूरी राज्य से बाहर जा चुके हैं।