देहरादून, कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय में धरना प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि ग्लोबल टेंडर कराने में राज्य की कोई भूमिका नहीं होती जिसके चलते अभी तक राज्य को विदेशी वैक्सीन नहीं मिल सकी है सरकार और अधिकारी लोगों को गुमराह करते हुए ग्लोबल टेंडर का दावा कर रहे हैं जिसके चलते लोगों में अभी भी स्पूतनिक जैसी वैक्सीन का इंतजार हो रहा है अधिकारियों को भारत सरकार के स्तर पर अपनी डिमांड भेजनी चाहिए जिससे कि भारत सरकार विदेशों से इस वैक्सीन का आयात कर सके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वैक्सीन जैसे मामले पर गंभीरता लाने की जरूरत है जिससे लोग दरबदर ना भटके।।